Wednesday, October 12, 2011

जग जीत गए जगजीत

जगजीत सिंह जग को जीत कर चले गए.कल से ही सोच रहा हूँ कैसे श्रध्दासुमन अर्पित करूं. नहीं करूँगा तो एक अपराधबोध रहेगा क़ि मुझसे इतना भी न हुआ.पहली बार किसी धारावाहिक  में उनका गीत सुना था, हम तो हैं परदेश में, देश में निकला होगा चाँद. डॉ राही मासूम राजा के गीत को जगजीत ने इस अंदाज़ में गाया क़ि, लगा जैसे विरह वेदना को जुबान मिल गई. पहली बार जब टेप रिकॉर्डर खरीद  रहा था तो इस बात क़ि ख़ुशी थी क़ि अब जगजीत के कैसेट खरीद सकूँगा.कई बार उनकी कैसेट खरीदना खाना खाने से ज्यादा जरूरी लगा.उस दौर में और भी कई ग़ज़ल गाने वाले थे लेकिन जगजीत उनसे अलग ही नहीं, ऊपर भी थे. संघर्ष के दिनों में बाज़ार के सामने झुके लेकिन शोहरत क़ी  बुलंदी पर पहुँचने के बाद बाज़ार क़ी फिक्र ही नहीं क़ी. शराब और शबाब के दायरे से ग़ज़ल गायकी को बाहर निकाला. नए वाद्यों का प्रयोग किया. सारंगी, हारमोनियम की जगह वायलिन और गिटार का प्रयोग हुआ तो ग़ज़ल मुस्कुरा उठी. सबसे बड़ी बात, जगजीत ने ग़ज़ल को आम आदमी की दिन चर्या से जोड़ा. ग़ज़ल उसके उल्लास की गवाह बनी तो सपनों और संघर्ष की साथी भी.अब मैं राशन क़ी कतारों  में नज़र आता हूँ. अपने खेतों से बिछड़ने क़ी सजा पाता हूँ. जीवन क्या है चलता फिरता एक खिलौना है, दो आँखों में एक से रोना एक से हँसना है. मिली हवाओं में उड़ने क़ी वो सजा यारों कि मैं जमीन के रिश्तों से कट गया यारों, वो रुलाकर हंस न पाया देर तक, जब मैं रोकर मुस्कुराया देर तक, जाने कितनी  गज़लें हैं जो उन्होंने बाज़ार को ठेंगे पर रखकर गायीं. माँ  सुनाओ मुझे वो कहानी, जिसमे राजा न हो, न हो रानी.जैसी गजलों को संगीतबध्द  करते हुए जगजीत बाज़ार को उसकी औकात बता रहे थे. उनकी ग़ज़लों में आम आदमी का दर्द, उसकी ज़द्दोज़हद, उसकी जिद और जूनून को अभिव्यक्ति मिलती थी.यही कारण है कि जगजीत को सुनना अपने भीतर उतरना, खुद से रूबरू होने जैसा था. जवान बेटे की मौत के बाद उनकी आवाज़ की कशिश जैसे और बढ़ गई. मुश्किलें इतनी पड़ी हमपे की आसां हो गई गा ही नहीं रहे थे, जी रहे थे. हजारों ख्वाहिशे ऐसी की हर ख्वाहिश पे दम निकले, मिर्ज़ा ग़ालिब की यह ग़ज़ल जैसे जगजीत की आवाज़ के लिए बेक़रार थी. गज़ल का हर लफ्ज़ जगजीत की आवाज में उतरकर अपनी रूह से मिल जाता था या यूँ कहें की उनकी गायकी का स्पर्श पाकर ग़ज़ल वैसे ही सज जाती थी जैसे सिन्दूर पाकर कोई सुहागिन. 
जगजीत के जाने से ग़ज़ल वैसे ही अकेली हो गई है जैसे भरे मेले में वह हाथ छोड़ जाये जो उसे मेले में लाया था. 


ऊपर एक ग़ज़ल का लिंक दिया गया है, सुनें, ग़ज़ल सचमुच दिल को छू  लेगी.
(चित्र desirulez.net व विडियो u tube से साभार)

11 comments:

  1. सच में जग जीत वो ... विनम्र श्रद्धांजलि ...नमन

    ReplyDelete
  2. गज़ल को आम जन तक पहुँचाने का अभूतपूर्व कार्य किया है जगजीत सिंह जी ने।

    ReplyDelete
  3. सुर गया,साज रह गया,
    राजा गया,ताज रह गया !

    जगजीत जी को हमारा नमन !

    ReplyDelete
  4. टेप रेकॉर्डर लेने की हैसियत नौकरी लगने के बाद 1984 में हुयी. दिल्ली के पालिका बाजार से 480 /- रुपये (लगभग बीस दिन का वेतन) में एक फ्लैट टेप रिकार्डर लिया. और साथ ही ली जगजीत सिंह की 18 /- रुपये की एक कैसेट Best of Jagjeet Singh. पहली बार तसल्ली से सुने गजलें आज भी जेहन में है; "दुनिया जिसे कहते हैं...", "इश्क में गैरत- ए- जज्बात ने...", "बहुत पहले से उन क़दमों की आहट...", " सरकती जाये है रुख से नकाब..."आदि...
    तभी से जगजीत का फैन हूँ. और आज वह सितारा विदा हो गया..... कहने को शब्द नहीं है मिल रहे हैं. विनम्र श्रृद्धांजलि.

    ReplyDelete



  5. संतोष पाण्डेय जी
    भावविभोर कर देने वाला है आपका संस्मरणात्मक आलेख …
    हर संगीतप्रेमी को उनकी कमी खलेगी … हालांकि उन्होंने इतना कुछ दिया है …
    मेरे पास उनके गाए हुए ख़ज़ाने का पर्याप्त हिस्सा है …

    मेरी ओर से भी जगजीत सिंह जी को विनम्र श्रद्धांजलि …

    जग जीतने की चाह ले’कर लोग सब आते यहां !
    जगजीत ज्यों जग जीत कर जग से गए कितने कहां ?
    जग जीतने वाले हुनर गुण से जिए तब नाम है !
    क्या ख़ूब फ़न से जी गए जगजीत सिंह सलाम है !!

    -राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  6. आपको सपरिवार त्यौंहारों के इस सीजन सहित दीपावली की अग्रिम बधाई-शुभकामनाएं-मंगलकामनाएं !
    -राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  7. Aapne sach likha hai ki jagjit ne jagjeet liya kyonki n rahkar bhi wo sabke dilon mein virajman hain.

    ReplyDelete
  8. waakai us madhur aawaz ke jaane ka sabko afsos rahega....


    lekin wo aaawaz markar bhi amar rahegi ..........

    ReplyDelete