नया साल मंगलमय हो
नया साल मंगलमय हो
तन हो स्वस्थ, मन प्रसन्न हो।
घर में भरा धान हो, धन हो।
गूंजे गीत सदा खुशियों के
गीतों में नव सुर, नव लय हो।
नया साल मंगलमय हो।
मेहनत, हंसी, उमंग और आशा।
यही हो जीवन की परिभाषा।
दुर्गम राहों से न डरें हम
मुश्किलों पर सदा विजय हो।
नया साल मंगलमय हो।
बहुत ही सुंदर प्रस्तुति...!
ReplyDeleteनव वर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाए
RECENT POST -: नये साल का पहला दिन.
अर्थपूर्ण पंक्तियाँ ...शुभकामनायें आपको भी
ReplyDelete